STORYMIRROR

Dr.rajmati Surana

Others

4  

Dr.rajmati Surana

Others

लड़के भी रोते हैं

लड़के भी रोते हैं

1 min
204

माता पिता के लाड़ले दिल दिमाग से मजबूत होते हैं,

दिल को पहुँचती हैं आहत तो वो चुपके से रो देते है ।


बहुत अरमान सजाकर रखते हैं जिदंगी जीने के लिए,

टूट जाते हैं सारे अरमान तो बिलख बिलख कर रोते हैं ।


माता-पिता से दूर जाकर जीवन जीने की कला सीखते हैं,

हो जाते है कामयाब तो कैसे माँ के गले से लिपट कर रोते हैं ।


भरी दोपहरी में कामयाबी हासिल करने के लिए भाग दौड़ कर,

पुरुषार्थ को अपना बना हथियार कर्म को अंजाम देते है ।


घर परिवार से दूर तन्हाई में जब अपनों की आती है याद,

संगीत की स्वर लहरियां गुनगुना मन हल्का कर लेते हैं ।


Rate this content
Log in