STORYMIRROR

Anil Jaswal

Others

3  

Anil Jaswal

Others

कठपुतलियां

कठपुतलियां

1 min
244

कठपुतलियां एक पुराना खेल,

जो लोगों को देता था मनोरंजन,

साथ में एक सामाजिक संदेश,

इसलिए करता था,

एक पंथ दो काज।


अब आया इलैक्ट्रोनिक मीडिया का दौर,

इसमें होता कई कैमरा ट्रीकस का प्रयोग,

लगता बहुत आकर्षिक,

कठपुतलियां का प्रचलन हो गया कम।


परंतु, कई इंसान भी कठपुतली से नहीं होते कम,

वो अपना दिमाग लगाते कम,

उनके जो आका बोलें,

कर देते झटपट,

उनकी डोर होती,

किसी ओर के साथ।


वो करते काम,

किसी ओर के इशारे पर,

वो बंदा नहीं आता सामने कभी,

बस करता हुक्म,

और कठपुतली अनुसरण करती तुरंत।


Rate this content
Log in