किताबें
किताबें

1 min

137
किताबों में मन है,
किताबों में जीवन है,
किताबें ही तो है मेरी हमसफ़र,
जिनके साथ ख़ामोशी से कटेगी ये डगर,
मेरे अकेलेपन की साथी है किताब,
जो मुझे देती है वक़्त पर मेरा हर ज़वाब,
किताबें ही होती है सच्ची साथी,
जो हमें कभी नहीं रुलाती,
जो इंसान किताबों को बना ले दोस्त,
उसे जीवन में फिर कभी नहीं होती कोफ़्त,
किताबें ही हैं मेरा पहला प्यार,
जिनमें समाहित है एक अद्भुत संसार।