STORYMIRROR

अधिवक्ता संजीव रामपाल मिश्रा

Others

3  

अधिवक्ता संजीव रामपाल मिश्रा

Others

किसी के ईमान से मत खेलो

किसी के ईमान से मत खेलो

1 min
294

किसी के ईमान‌ से मत खेलो यार,

तुम्हारी वफा के बहुत खुले हैं राज।

तुम चमक धमक पर मरते हो,

फिर हो कि हाय हाय करते हो।

कहते सब सुना हिम्मत न हुयी कहने को,

सत्ता का रौब क्या गुंडाराज है सहने को।

बहुत कुछ तो हस्ती बनाई गई है तुमने मिथ्या आधार,

आगामी पीढ़ी झेलेगी पीड़ा नहीं करेगी जिंदा याद। 



Rate this content
Log in