जो रास्ता हमने चुना है
जो रास्ता हमने चुना है
1 min
350
जिंदगी के कुछ ऐसे
पड़ाव पर
हम आके ठहर
जाते हैं,
कि कुछ क्षण के लिये
यह तय करना भी
बड़ा मुश्किल हो
जाता है, कि
जो रास्ता
हमने चुना है,
क्या वह सही है !
हम अपने आप से ही
यह सवाल करते हैं,
और जवाब कुछ नहीं
आ पाता है,
पता नहीं क्यूँ?
हमें थोड़ी सजगता से
देखना होगा,
फिर पता चलेगा !
