STORYMIRROR

Rajit ram Ranjan

Others

2  

Rajit ram Ranjan

Others

जो रास्ता हमने चुना है

जो रास्ता हमने चुना है

1 min
350

जिंदगी के कुछ ऐसे

पड़ाव पर

हम आके ठहर

जाते हैं,

कि कुछ क्षण के लिये

यह तय करना भी

बड़ा मुश्किल हो

जाता है, कि

जो रास्ता

हमने चुना है,

क्या वह सही है !


हम अपने आप से ही

यह सवाल करते हैं,

और जवाब कुछ नहीं

आ पाता है,

पता नहीं क्यूँ?


हमें थोड़ी सजगता से

देखना होगा,

फिर पता चलेगा !



Rate this content
Log in