जीवन एक उपहार
जीवन एक उपहार
1 min
310
समझना है जीवन को
जीवन एक उपहार
श्वास श्वास में बस रही
संभावनाएं अपार
जीवन ही है चेतना
जीवन ही आधार
पड़े रहे दुनिया के पीछे
जीवन को समझा नहीं
समझ कर इस जीवन को
अंतर्मन तक पहुंचा नहीं
श्वास है दीप तो
हृदय में बसी उसकी ज्योति है
जीवन रूपी ज्योत को
प्रभु की ज्योत से मिलाना
है जुड़कर उस प्रभु की
कृपा से जीवन सफल बनाना है।।
