STORYMIRROR

Madhuri Sharma(माधुरीशर्मा'मधुर')

Others

3  

Madhuri Sharma(माधुरीशर्मा'मधुर')

Others

जीवन एक उपहार

जीवन एक उपहार

1 min
309

समझना है जीवन को

जीवन एक उपहार

श्वास श्वास में बस रही

संभावनाएं अपार


जीवन ही है चेतना

जीवन ही आधार

पड़े रहे दुनिया के पीछे

जीवन को समझा नहीं


समझ कर इस जीवन को

अंतर्मन तक पहुंचा नहीं

श्वास है दीप तो

हृदय में बसी उसकी ज्योति है


जीवन रूपी ज्योत को

प्रभु की ज्योत से मिलाना

है जुड़कर उस प्रभु की

कृपा से जीवन सफल बनाना है।।


Rate this content
Log in