STORYMIRROR

Madhuri Sharma(माधुरीशर्मा'मधुर')

Others

3  

Madhuri Sharma(माधुरीशर्मा'मधुर')

Others

सच्चे सतगुरु

सच्चे सतगुरु

1 min
385

ना जुड़े जो प्रभु चरणों में तो हर साँस शिकायत करती है

पर सच्चे सतगुरु के मिलने से प्रभु चरणों संग हो जाती है,

वो सतगुरु मार्गदर्शक है जिनके पावन से वचनों से

वो सच्ची प्रीत परमेश्वर की पल भर में ही मिल जाती है,

गुरु का ज्ञान अनोखा है कर ले विश्वास तू इस पर जो तो

जीवन की हर मुश्किल ही पल भर में हल हो जाती है,

सतगुरु से प्रीत अनोखी है जो आत्मविश्वास बन जाती है

जब सच्चे सतगुरु मिल जाएँ तो खुशी से आँखें छलक ही जाती है,

ये प्रेम की डोर अनोखी है इसमें प्रभु प्रेम की वर्षा है

बलिहारी जाऊँ अपने सतगुरु की जो इस प्रेम वर्षा के द्योतक हैं ।।


Rate this content
Log in