जीना चाहते हैं , मगर जी नहीं पाते।
जीना चाहते हैं , मगर जी नहीं पाते।
कुछ लोग जो अक्सर बदनाम हो जाते हैं,
जीना चाहते हैं, मगर जी नहीं पाते,
अतीत की कुछ परछाइयाँ मजबूर कर देती हैं,
मुंह छुपाने को,
चाह कर भी, कुछ अच्छा कर नहीं पाते,
जीना चाहते हैं, मगर जी नहीं पाते।
साँझ के जैसा आशियाँ तकदीर बन जाती है,
सर छुपाने को,
दर्द होते हुए भी आँसू बहा नहीं पाते,
जीना चाहते हैं, मगर जी नहीं पाते।
ऐ इंसान -
जाया मत होने दो, अपने अश्कों को,
चट्टान बनने दो, अपने इरादों को।
न सोचो -
कि कुछ कर नहीं पाते,
अपने आँसुओं को चुनौतियों की हदों तक जाने दो,
ऐसा करने से शायद, कुछ बन पाते,
जीना चाहते हो, मगर जी नहीं पाते।
कुछ लोग जो अक्सर बदनाम हो जाते हैं,
जीना चाहते हैं, मगर जी नहीं पाते।
