STORYMIRROR

Amar Adwiteey

Others

2  

Amar Adwiteey

Others

झूठों की बस्ती में तुम सच कहा

झूठों की बस्ती में तुम सच कहा

1 min
1.1K



अलग अलग कर सही गलत को चुना करेंगे क्या

झूठों की बस्ती में तुम सच कहा करेंगे क्या


अगर कोई कीमत पूरी दे दे चुप रहने की

उसे चोर दरवाजे से ले लिया करेंगे क्या


नहीं लड़खड़ाना अच्छा है जीभ या कि पग हों

फिर भी उस महफिल में जाकर पिया करेंगे क्या


बिना कर्म इक चीज यहाँ से वहाँ नहीं जाती

सिर्फ बैठ के नाम राम का जपा करेंगे क्या


असरदार हो दवा-दुआ गर दिल से दी जाए

मेरी खातिर कभी जरा सी दुआ करेंगे क्या


Rate this content
Log in