जाल
जाल
1 min
197
बहुत बार देखा है मकड़ी के जाले को
इतनी कारीगरी से बुने ताने बाने को
कितनी मेहनत से बनाती है इस जाले को
मर जाती है गर फँसा ले जाल इसको।
कुछ ऐसी ही कहानी है इंसान की
बुनता है जाल अपने चारों ओर
अपनी अनबुझी प्यास की तृप्ति के लिए
फँस जाता है एक दिन अपने ही जाल में।
चाह कर भी नहीं निकल पाता फिर
नहीं सुन पाता मन की आवाज
अब शुरू होता है चिंतन मनन
पर पछतावे के बिना नहीं आता हाथ।
