STORYMIRROR

Dr. Chanchal Chauhan

Others

4  

Dr. Chanchal Chauhan

Others

जादू या रहमत

जादू या रहमत

1 min
355

भूली भटकी इस जीवन में

 तेरा नाम बांके बिहारी मैं लेती गई

 रास्ते मिलते गए

कांटे फूल बनकर राह में खिलते गए

जीवन में कटुता जाती गई

मधुरता और समरसता आ गई

तेरी नजर का असर है बिहारी जी

धोखा देने वाले जीवन में हटते गए

दुश्मन अब दूर होते गए

जो नजरों से कटाक्ष करते थे मुझे

उनकी नजरों से काफूर किया मुझे

ना जाने कैसा जादू है बांके बिहारी तेरा

 मैं हर बार जाती हूं बिखर के तेरे चरणों में

 और आती हूं हर बार निखर के सँवर तेरी चौखट से

 बस अब तेरी कृपा ही बरसती है मुझ पर

 यह जादू है या तेरी रहमत है बांके बिहारी 

 वरना उसी राह पर लाखों फिसलते गए

 वहां तुमने मुझे थामे रखा आज तक।



Rate this content
Log in