STORYMIRROR

Upama Darshan

Others

5.0  

Upama Darshan

Others

ईमान

ईमान

1 min
294


ईमान आज खो बैठा इंसान

पैसा बना है उसका भगवान


सीमेंट को रेत से बदला जाता

पुल गिरने का डर न सताता

गरीब की किडनी चोरी करते

डॉक्टर का दिल काँप न जाता


पैसे ले कर डिग्री बिकती

न्याय भी पैसों पर बिक जाता

खबरों के सौदागर बिकते

वोट भी आज खरीदा जाता


नकली दूध बना कर बेचते

मासूमों का ध्यान न आता

फल सब्जी तेजाब से धोते

कलेजा तनिक भी न घबराता


प्राण निकलते हैं जब तन से

पैसा कोई काम न आता

सत्कर्म किए जो इस जीवन में

पुण्य उन्हीं का साथ है जाता


जीवन का यह परम सत्य है

काश समझ इंसाँ को आता


Rate this content
Log in