होने को इस जहाँ में क्या नही
होने को इस जहाँ में क्या नही
1 min
478
होने को इस जहाँ में क्या नहीं होता
दिल के दर्द का कोई दवा नहीं होता
मिलते हैं ख्वाबों में हम उससे ऐसे,जैसे
कभी वो मेरा तो कभी में उसका नहीं होता
उससे बिछड़ कर मैं दर्द से भर गया हूँ
क्या उसे मुझसे बिछड़ने का दर्द नहीं होता
दुनिया को नज़दीक से देखोगे तो जानोगे
यहाँ पर कोई किसी का हमदर्द नहीं होता
लाख रिश्ते बनाओ लाख किसी को अपना कहो
माँ-बाप के सिवा दूसरा कोई अपना नहीं होता...
