STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Others

3  

Kawaljeet GILL

Others

गुड़िया हमारी

गुड़िया हमारी

1 min
457

छोटी सी प्यारी सी नन्ही सी गुड़िया हमारी,

मेरे घर आँगन की शोभा है ये,

जिसको देखकर ही चेहरे पर मुस्कान आ जाये,

जिसकी बातों से दिल खुश हो जाये,

इसकी शरारतें और भोलापन मन को छू जाए,

हर पल चहकती रहती है मेरे आँगन में,

ये है प्यारी सी बिटिया हमारी

जो है हर चेहरे की मुस्कन मेरे आँगन की

छोटी सी प्यारी सी गुड़िया हमारी।


जब जब ये आये मेरे घर पर मेरा घर आँगन महक उठे,

चन्द दिनों की मेहमान बन कर ये आती,

दिलों में नयी आशायें जगा जाती,

हर पल रहता है इसके आने का इन्तजार,

इसको मिलने को रहता दिल बेकरार,

नहीं याद हमको अब दादी-नानी की कहानियाँ,

हम तो बहुत छोटे थे जब वो हमसे जुदा हो गए,

पर अपनी नाती के लिए लिखे चन्द शब्द याद आ जाते है,

छोटी सी नन्ही सी प्यारी सी गुड़िया हमारी।


Rate this content
Log in