गठबंधन से वफा हो गई है
गठबंधन से वफा हो गई है
1 min
192
न कोई तीर तरकश में है,
न कोई जीत हरकत में है।
यह देख ले पहचान ले गठबंधन,
लुटी आबरु फिर सरकश में है।
उथल पुथल सी हो गयी है,
गठबंधन से तंज वफा हो गयी है,
कोई राग नहीं अब बचा है,
गठबंधन से वफा हो गयी है।
