गीत कैसे लिखूं ?
गीत कैसे लिखूं ?
1 min
355
गीत कैसे लिखूं ,
वैसे तो मुझे जरुरत नहीं
किसी की,
ना भाषा की, ना अलंकार की,
मैं नहीं चाहता,
छंदों के बंधनों में उलझना,
मेरी भावना ही है
मेरा कहना!
पर..यह भी तो
न काम आ रही ..जीवन को भी ना रास आ रही !
कलम रुक चली,
प्रतिक्षा की स्याही सूख चली !
अब ना वो प्रेरणा ही मेरे साथ है
और ना कविता ही मेरे साथ है !
मैं हूँ दूर ...बहुत दूर ...
यही सोचता हूँ कि "गीत कैसे लिखूं " ?
