STORYMIRROR

Chandresh Kumar Chhatlani

Others

3  

Chandresh Kumar Chhatlani

Others

एक मास्क मुझे भी चाहिए

एक मास्क मुझे भी चाहिए

1 min
209

दो मास्क महामारी के पहले से

हम सभी ने पहन रखे हैं

एक मास्क पसीने से तर-बतर है 

तो दूसरा आधी आँखें कर बंद है - बुद्ध की तरह।

पहला खुद ही को मानता है - मेहनती

दूसरा जो कहता है -

उसके अलावा सच कुछ भी नहीं मानता।

दोनों ही आत्मविश्वास से भरपूर हैं।


लेकिन मैं चाहता हूँ एक तीसरा मास्क 

नहीं मेरा अपना चेहरा नहीं,

बल्कि...

जो मुस्कुरा दे किसी इंसान को देखकर - 

एक ऐसा मास्क।


Rate this content
Log in