STORYMIRROR

Pramila Singh

Others

5.0  

Pramila Singh

Others

एक खत छोटी सी गुड़िया के नाम

एक खत छोटी सी गुड़िया के नाम

1 min
819


नन्हे कदमों से दुनिया नापने चली

मेरी गुड़िया हौसले आजमाने चली

खूब दूर तक जाओ गुड़िया पूरी

धरती ही तुम्हारी है ,

कभी लड़खड़ाओगी भी कहीं,

तुम्हें थामने के लिए बाहें हमारी है


चलते चलते कभी हमसे बहुत

आगे निकल जाओगी

पर जब भी पीछे मुड़कर देखोगी

हमें वहां खड़ा पाओगी


राह में तुम्हारे छांव भी होगी

धूप भी मिलेगी,

कभी एक सा मौसम ना होगा

हजारों ऊंचाइयाँ तुम छू लोगी

पर कुछ ना कुछ ग़म भी होगा


लेकिन जो किलकारी आज

तुम्हारे चेहरे पर है

उसे सदा बनाए रखना

उठकर गिरना गिरकर उठना

पर हौसला बनाए रखना



Rate this content
Log in