दूरी
दूरी

1 min

268
इतनी कहाँ है दूरी
तुम हो वहीं हूँ मैं भी
तुम भी गलत नहीं हो
वैसे सही हूँ मैं भी
दीदार क्या ही होगा
मुझसे अगर तुम्हारा
चाहो वहाँ मिलूँगा
ऐसे नहीं हूँ मैं भी
तुम झूठ बोलते हो
तुम को ही है बताना
सच बोलना नहीं है
ऐसे कहीं हूँ मैं भी