STORYMIRROR

Vidya Sharma

Others

4  

Vidya Sharma

Others

दर्द तो होता है

दर्द तो होता है

1 min
250

दिल पत्थर के उनके होते नहीं

कौन कहता है लड़के रोते नहीं।


देने तुमको, हमको सहारा,

दर्द दिल में छुपाते हैं सारा।


देख उनको ना हम टूट जाएं,

इसलिए सदा मुस्कान सजाएं।


हर पल हंसते मुस्कुराते,

हमारी मुश्किलें आसान करते हैं।


बचपन से हम उनको यही सिखाते,

कुछ हो जाए लड़के रोते नहीं।


वह रोते हैं जब बहने होती विदा,

होते हैं जब उनको कोई समझा नहीं।


दिल पत्थर के उनके होते नहीं,

कौन कहता है लड़के रोते नहीं।


Rate this content
Log in