दिल की बातें
दिल की बातें
हर रिश्ता इंसान के जीवन में
अपनी अहमियत रखता है हो
सके तो हर रिश्ते के साथ न्याय करो
प्यार और नफरत में से प्यार को
अपने जीवन का हिस्सा बनाओ
नफरत को दूर कहीं फेंक दो
रिश्तों को कपड़ों की तरह इस्तेमाल
ना करो यह वो अनमोल मोती है
जिनकी कीमत कभी कम नहीं होती
जब कोई अच्छा लगने लगता है तो
उसे भूल पाना मुश्किल होता है
कोई प्यारा लगने लगता है तो उसको
दिल से निकलना आसान नहीं होता
दीवानगी की हद तक प्यार करना
बुरी बात तो नहीं पर किसी बेदर्दी
बेवफ़ा का इंतजार करना बुरी बात है
किसी अजनबी को दोस्त बनाना बुरी
बात तो नहीं, लेकिन किसी अजनबी के
लिए खुद को बर्बाद कर लेना बुरी बात है
मन की बात जब ज़ुबान पा आती है तो
आस पास के कई रिश्ते दाँव पर लग जाते है
उलझ
े हुए रिश्ते और उलझे हुए धागों को
सुलझाने में अक्सर दरार आ ही जाती है
कितनी भी कोशिश कर लो फिर उनको
सुलझाना आसान नहीं होता
धोखेबाज़ इंसान कभी किसी की परवाह
नहीं करता जिसको परवाह होती है वो
धोखा नहीं देता
हमें किसी को मूर्ख समझने का कोई
अधिकार नही क्योंकि हमसे ज्यादा ज्ञानी
लोग भी तो हमको मूर्ख का दर्जा दे देते है
मूर्ख लोगों के सवाल तो कभी खत्म होते ही नहीं
वो आप को एक घंटे में जितने सवाल कर लेंगे
कोई समझदार इंसान चार दिन भी लगा रहे
तो जवाब नहीं दे पाएगा
इस ज़माने के दस्तूर भी निराले है
कामयाब लोग इनको पसंद नहीं आते
उनसे ये जलते है और नाकामयाब लोगों का
मज़ाक उड़ाते थकते नहीं है
अपने घमंड का त्याग करके ही आप
खुश रह सकते है, अपने आत्मसम्मान
का त्याग करके आप हमेशा दुखी रहेंगे