दिल की बातें दिल वाले ही समझे
दिल की बातें दिल वाले ही समझे


किसी गरीब के घर पैदा होना बुरी बात तो नहीं
ये तो हमारी किस्मत है
लेकिन मेहनत कर के पैसा कमाना अमीर
बनना हमारे हाथ में है
दोस्त तो हर कोई देख सोच कर बनाता है
लेकिन इंसान की कामयाबी दुश्मन
खुद ब खुद बना देती है
धोखा देना अच्छी बात नहीं होती, किसी का
दिल तोड़ना अच्छी बात नहीं
लेकिन अब ये सब तो आम बात हो गयी है ना
दोस्तों क्योंकि ये सतयुग नहीं कलयुग है
ऐ जिंदगी तू तो रोज़ हमारी जिंदगी कम कर देती है
फिर भी तू हसीन लगती है मुझको
क्योंकि मैं जानती हूँ कि जिंदगी ना
मिलेगी दोबारा
तन्हा रहने का हुनर जो हमको आ जाये और खुद पर
भरोसा हो तो, किसी भी सहारे की जरू
रत नहीं पड़ती
सहारे कितने भी हो कितने भी अच्छे हो एक रोज़ साथ
छोड़ जाते है
वादा करके तोड़ना उसकी आदत हो गयी है उसको जो
परवाह नहीं मेरी उसके पास जो वक्त नहीं मेरे लिए तो
अब हमको भी परवाह नहीं रही उसकी, अब लापरवाह
हम भी हो गए है और चैन की नींद सो जाते है....
क्यों हम तेरे लिए अपना सुकून खो दे जिसको हमारी
ख्वाहिशों की कद्र ही नहीं ....
जो कुछ भी है मेरे पास सब तेरी ही रहमत है तेरी इबादत
मैं कैसे ना करूं मेरी चाहत भी तेरी ही रहमत है ख़्वाब मेरे
जो होंगे पूरे किसी रोज़ सब तेरी ही रहमत है
मेरे पास जो भी है सबकुछ वो तेरी ही रहमत है
ओ मेरे कान्हा मेरा सब कुछ तेरी ही रहमत है