STORYMIRROR

Shipra Verma

Others

2  

Shipra Verma

Others

छूटा बचपन का गांव

छूटा बचपन का गांव

1 min
311


छूटा बचपन का वो गांव

आम पीपल बरगद की छांव


जिसके नीचे खेलते थे हम

बुनते थे ख्वाबों के स्वेटर

महुआ की मदमस्त गंध से

यौवन की अँगड़ाई लेते भर


वट अमावस को सुहागिने

रंग बिरंगी चूनर पहन कर

बांधती थी बरगद को सूत 

लगाती थी उसके सब चक्कर


किसी के भी दुख सुख के क्षण

पूरा गांव उमड़ आता था

अमीर हो या गरीब कोई भी

अकेला खुद को न पाता था


तब घरों में ढिबरी होती थी

अब घरों में बिजली आ गई

तब सब मिलकर पढ़ते हँसते

अब अपने घरों में कैद रहते


रीत रिवाजों से थी पहचान सबकी

आदर बड़ों का सबकी संस्कृति

अब कोई किसी से सीधे बात भी

करता नहीं आ गई है विकृति।


परंपरा कुछ नई, कुछ पुरानी

बूढ़ा बरगद है अब भी निशानी

चलो फिर उसकी छांव में सोचे

गांव, परंपरा, संस्कृति है बचानी।


Rate this content
Log in