STORYMIRROR

Aryavart Prakash

Others

2  

Aryavart Prakash

Others

छोड़ दिया क्या

छोड़ दिया क्या

1 min
355


अपनी आँखों में काजल लगाना, छोड़ दिया क्या?

अजी किसी गैर से नज़रे मिलाना, छोड़ दिया क्या?

  

अब तन्हाई, तुम को भी डसने लगी है हर घड़ी,

किसी के हाल पर मुस्कुराना, छोड़ दिया क्या?


ये उदासी, तुम्हारे चेहरे पर कब से छाने लगी,

किसी के ज़हन का सुकूँ चुराना, छोड़ दिया क्या?

             

अब शीशे सी, तुम भी टूटकर बिखरने लगी हो,

किसी के जख्मों पर खंज़र चलाना, छोड़ दिया क्या?


तुम्हारे लबों पर मेरा नाम "आर्या",फिर से आ गया,

किसी ने बता कर हमारा ठिकाना, छोड़ दिया क्या?



Rate this content
Log in