STORYMIRROR

चाँद

चाँद

1 min
769


ये लो, चांद लगा दो आसमाँ पर

कोई कर रही होगी इंतजार कहीं

रखा होगा उसने व्रत किसी की

लम्बी उम्र के लिए


बैठे होंगे कोई साथ

हाथों में हाथ डाले हुए

निहारते होंगे आसमान को

और दिखाकर चाँद को

कोई कहना चाहता होगा कि

तुम चाँद से भी ज्यादा सुंदर हो


रोते हुए बच्चों को सुलाने को

करती होंगी माँ जतन

दिखाकर चाँद आसमान में

'मेरा चन्दा है तू, मेरा सूरज है तू'

लोरी भी तो सुनाना है


थोड़ी ही देर में

वो बड़ बोले भी तो आते होंगे

जो चाँद तोड़ कर

अपनी प्रियतमा के कदमों में बिछाएँगे।


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍