भजन
भजन
राम नाम को भज ले
राम नाम को भज ले प्यारे ,राम नाम को भज ले
राम नाम की माया तेरे, बिगड़े काज संवारे
सुख दुख की लहरों पे डोले, जब जब जीवन नैया
हाथ पकड़ कर राम नाम ही, पार लगा दे नैया
राम नाम को भज ले प्यारे, राम नाम को भज ले
राम नाम की माया तेरे, बिगड़े काज संवारे
मन में बसा ले राम नाम को, सीप में जैसे मोती
राम के रंग में रंग जा प्यारे, नैन में जैसे ज्योति
राम नाम को भज ले प्यारे ,राम नाम को भज ले
राम नाम की माया तेरे ,बिगड़े काज संवारे
धूल पड़ी है मन दर्पण पर ,राम नजर ना आए
राम नाम की बहती धारा, धूल बहा ले जाए
राम नाम को भज ले प्यारे, राम नाम को भज ले
राम नाम की माया तेरे ,बिगड़े काज संवारे
जग की भूल भूलैया में जब ,राह नजर ना आए
हाथ पकड़ कर राम नाम ही, राह सही दिखाए
राम नाम को भज ले प्यारे, राम नाम को भज ले
राम नाम की माया तेरे, बिगड़े काज संवारे
तेरे बिगड़े काज संवारे
