STORYMIRROR

Dr.rajmati Surana

Others

3  

Dr.rajmati Surana

Others

बदनाम बसंत

बदनाम बसंत

1 min
242

ये कैसी बासंती हवा लाम हो रही है।

जिंदगी लोगों की अब आम हो रही है।


जमाने की बदरंगी हवाओं में आज,

कितनी जिंदगियाँ बदनाम हो रही है।


चमन का नव कोपलों से राब्ता देखो,

नव पल्लव पुष्प उनके नाम हो रही है।


वसुंधरा भी धानी चूनर ओढ कर,

उसकी मस्तियाँ हवाओं में सरेआम हो रही है।


मौसम भी मेहरबान है आज सुबह सुबह,

दुनिया मौसम की गुलाम हो रही है।


Rate this content
Log in