बाल कविता
बाल कविता
1 min
393
जादूगर ओ जादूगर
जादू कुछ दिखलाओ ना
चिंटू -मिंटी ,पिंकू -पिंकी
जल्दी -जल्दी आओ ना।
लड्डू खा - खाकर बोर हुए
उसे चॉकलेट बना दो ना
छोटी सी इस गुड़िया को
टैडी बीयर बना दो ना।
रोती रहती छुटकी मेरी
इसको जरा हंसा दो ना
तंग करता है मोटू बडा़
इसको कुछ सजा दो ना।
अजब खेल आते हैं तुमको
हमें भी कुछ सिखा दो ना
कैसे करते हो तुम जादू ?
हमें भी कुछ सिखा दो ना।
जादूगर ओ जादूगर
जादू कुछ दिखलाओ ना
रिंकू -रिंकी, मिंकू -मिंकी
जल्दी -जल्दी आओ ना।
