STORYMIRROR

Asmita prashant Pushpanjali

Others

2  

Asmita prashant Pushpanjali

Others

बाकी है।

बाकी है।

1 min
238

आने दो बहार को

गुल खिलने बाकी है

रूत बदले, मौसम बदले

वक्त बदलना बाकी है


कलियाँ खिली, गुलशन में

पतझड़ आनी बाकी है

कब बरसे बूँदें बारीश की,

घटा घिर आनी बाकी है


उजड़े हुये चमन में

शोख कलियाँ खिली है अभी अभी

मनचले चंचल भंवरों की,

अभी नियत डोलनी बाकी है



Rate this content
Log in