अंदाज़
अंदाज़
1 min
249
कुछ कह लिया हमने,
कुछ सुन लिया हमने,
जो दिल कहा वो ही किया हमने,
कौन, कितना, कैसा है
इन बातों से दूरियाँ रखी हमने,
दिल को पहले, दिमाग का
बाद में इस्तेमाल किया हमनेl
शायद यही वजह है कि,
कुछ नजरें मुझ पे नहीं,
मेरे कामों और हालातों पर रखते हैं;
सब को छोड़ खुद के
कर्मों पे नजर रखा हमनें।।
