Writer of ten books three story books , three hindi kavita sangrah, one Novel and three other books for Mass communication reference books . only HINDI writer & founder of YouTube channel Litkan2020
कहे कबीरा अपनी वाणी प्रेम की है अपनी टापरी। कहे कबीरा अपनी वाणी प्रेम की है अपनी टापरी।
तेरी साँसों की सरगम पर मैं अपने प्राणो का विश्वास लिखूं। तेरी साँसों की सरगम पर मैं अपने प्राणो का विश्वास लिखूं।
मन की व्यथा का चित्रण है आकुलता है व्याकुलता है मन की व्यथा का चित्रण है आकुलता है व्याकुलता है
ना मेरे शब्दों को तुमने समझा ना मौन मेरा तुम समझ पाए। ना मेरे शब्दों को तुमने समझा ना मौन मेरा तुम समझ पाए।
सीने के ज़ख्मों को होंठों की बनावटी सीने के ज़ख्मों को होंठों की बनावटी
आज मुझे मारने दो एक कंकर तुम्हारे मन की उस झील पर। आज मुझे मारने दो एक कंकर तुम्हारे मन की उस झील पर।
खूबसूरत इक दुनिया बनायें हम, अपनी पलकों पे आसमां उठायें हम। खूबसूरत इक दुनिया बनायें हम, अपनी पलकों पे आसमां उठायें हम।
मुहल्ले में फिर से रौनक लौटाएं। हिन्दू को ईद मुस्लिम को दीवाली बताएं।। मुहल्ले में फिर से रौनक लौटाएं। हिन्दू को ईद मुस्लिम को दीवाली बताएं।।
मेरी हार ही मेरी जीत बन जाए मेरी हार ही मेरी जीत बन जाए
शब्द जब मौन होते हैं नयनों के बोल होते हैं। शब्द जब मौन होते हैं नयनों के बोल होते हैं।