लोधी कॉलोनी
नई दिल्ली - 110003
chini2023@gmail.com
विजय लक्ष्मी शर्मा
व्यक्तिगत जानकारी
माता - श्रीमती चंद्रकला भट्ट
पिता - श्री धर्मानंद भट्ट
पति - प्रवीण कुमार शर्मा
पुत्र - लक्ष शर्मा
पुत्री - चहल शर्मा
संक्षिप्त परिचय
उत्तराखंड के छोटे से गाँव मलेथा में जन्म... Read more
लोधी कॉलोनी
नई दिल्ली - 110003
chini2023@gmail.com
विजय लक्ष्मी शर्मा
व्यक्तिगत जानकारी
माता - श्रीमती चंद्रकला भट्ट
पिता - श्री धर्मानंद भट्ट
पति - प्रवीण कुमार शर्मा
पुत्र - लक्ष शर्मा
पुत्री - चहल शर्मा
संक्षिप्त परिचय
उत्तराखंड के छोटे से गाँव मलेथा में जन्म हुआ, जो की पौड़ी गढवाल, श्रीनगर के पास है। प्राथमिक शिक्षा भटोलिखाल गढ़वाल में ही हुई औरफिर पिताजी के साथ दिल्ली आ गए। दूसरी कक्षा से आगे तक कीपढ़ाई दिल्ली में ही हुई। कॉलेज में नेशनल कैडेट कोर की छात्रा रही, सी सर्टिफिकेट लिया, कईप्रतियोगताओं में भाग लिया और विजयी रही। जैसे निबंध प्रतियोगिता, ग्रुप सॉन्ग, कव्वाली, अंध विद्यालय में पढ़ाना, प्रौढ़ शिक्षा इत्यादि।इन सबके साथ साथ चित्रकला में भी काफी रूचि है जिसका नतीजा ये है की अब तक की मेरी तीनो पुस्तकों के आवरण चित्र भी मेरे ही बनाये हुए है।
जीवन का ध्येय है की देश के कुछ काम आ देश की मिटटी का कर्ज उतार, अपनी लेखनी से सुप्त पड़ी हुई जिज्ञासाओं को समस्याओं की तरफ सबका ध्यान दिला समाधान की ज्योत जला अपना फर्ज निभाऊं ।
जन्म ....... 4 जुलाई, उत्तराखंड
शैक्षिक विवरण
....... स्नातकोत्तर (हिंदी) दिल्ली विश्वविद्यालय
........पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा आपदा प्रबंधन गुरु
तेगबहादुर इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी
कार्यस्थली - भारतीय संसद , राज्य सभा, उपनिदेशक
प्रकाशित पुस्तकें - 1. काव्य संग्रह "जीवन पथ पर"
2. लघुकथा और संस्मरण संग्रह "बन्द मुट्ठियों में कैद धूप,
कहीअनकही
3.लॉकडाउन अनुभव .....करोना डायरी
4.सांझा संकलन चलो रेत निचोडे-
सम्मान
...... अनुव्रत सिमिति ने कन्याभूर्ण पर कार्य के लिये एलान एक आवाज नया आगाज के तहत सम्मानित किया।
....... दिल्ली पुस्तक मेला 2018 में अद्भुद फाउंडेशन द्वारा सम्मान प्राप्तकिया।
...... भारत उत्थान न्यास द्वारा विशिष्ट अथिति के रूप में सम्मानित किया गया जहां राष्ट्र निर्माण में शिक्षा और साहित्य के महत्व पर बोलने का मौका मिला।
....... माँ हँसवाहिनी साहित्यिक मंच पर कविता पाठ का और सम्मान का अवसर प्रदान हुआ।
.... अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मेवाड़ इंस्टीट्यूट द्वारा “महिलाएँ समाज को बदलने के लिये महत्वपूर्ण हैं” पर व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया और सम्मानित किया गया।
...... काव्य सृजन महिला मंच द्वारा सम्मानित किया गया।
......गणतंत्र दिवस के अवसर पर जे म इंटरनेशनल स्कूल, द्वारका द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में ध्वजारोहण के लिए आमंत्रित किया तथा सम्मानित भी किया गया।
.....15 फरवरी के दिन प्रेरणा दर्पण साहित्यक मंच द्वारा एक कवियत्री सम्मलेन में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया , इसी दिन एक और संस्था उत्तरखंड फिल्म और नाट्य इंस्टिट्यूट द्वारा उतराखंड के कवि सम्मलेन में मेरे द्वारा गढ़वाली कविता पाठ किया गया और सराहा गया I
........मातृभाषा उन्नयन संस्थान और हिंदी ग्राम के साथ लॉक्डाउन में लगातार विभिन्न विषयों पर लेखन कर प्रमाणपत्रों से भी सम्मानित किया गया।
.......सामाजिक कार्यों के लिए अणुव्रत संस्था द्वारा कई बार सम्मानित किया गया।
...... विभिन्न क्षेत्रों जैसे दो सौ मीटर की दौड़,दिल्ली हाफ मैराथन, काव्य पाठ, नाटक मंचन , निबंध प्रतियोगिता, समाज सेवा इत्यादि के लिए अलग अलग जगह पर सम्मानित किया गया
--- राज्य सभा की विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुशलतापूर्वक भागीदारी, काव्य पाठ में कई पुरस्कार जीते है, साथ ही राज्य सभा से निकलने वाली वार्षिक पत्रिका नूतन प्रतिबिम्ब में मेरी कविताओं व लेखों को जगह मिलती रहती है।
------टेलीविजन पर भी कई बार मेरी कविताओं को प्रस्तुत किया है मैने, और राज्य सभा मे कई मौकों पर कुशल मंच संचालन किया है, फिर चाहे राज्य सभा दिवस हो , योग दिवस या फिर सेवानिवृति समारोह सभी जगह मेरे द्वारा किये गए मंच संचालन को खूब सराहा गया इनमेंसबसे प्रमुख माननीय उपराष्ट्रपति जी की मौजूदगी में किया मंचसंचालन है।
------ कई पत्रिकाओं में मेरे लेख छपे और सराहे गए हैं। कवि सम्मेलनों में भी भाग लेने का, कुशल काव्य मंचसंचालन का भी अवसर प्राप्त हुआ।
...... संसद में एक यादगार रामायण एक निर्त्य नाटिका कराने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिसकी स्क्रीप्ट राइटिंग से लेकर कास्टिंग, मंचनिर्देशन, डायरेक्शन का काम भी किया और सभी के द्वारा खूब सराहागया।
...... 13 दिसम्बर संसद पर हमले के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में 11 साल तक लगातार बोलने का मौका मिला जिसके बोल भी मेरे ही लिखे हुए हैं औऱ अभी तक वो ही चल रहे हैं, नेशनल टेलीविजन पर डायरेक्ट टेलीकास्ट होता रहा है, जिसके लिये मुझे प्रसस्ति पत्र भी मिला है।
------ राज्य सभा द्वारा अन्तर मिनिस्ट्री नाटक प्रतियोगिता के तहत कई नाटकों में भूमिका निभाई जिनमे जिंदा या मुर्दा, पानी रे पानी, और पास आउट प्रमुख हैं और एक मराठी नाटक में अथिति कलाकर की छोटी सी भूमिका निभाई।
...... संसद में होने वाले सभी कला और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी।
------ हिंदी को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम की आफिस का कार्य हिंदी में ही करने की एक कोशिश।
----- लेखन के अलावा सामाजिक कार्यों में भी भागीदारी निभाई है, ओबरॉय होटल के पास स्थित अंध विद्यालय में कई वर्षों तक निःशुल्कपढ़ाया है और उनके पड़ने के लिए कैसेट भी रिकॉर्ड किये है।
----- प्रौढ़ शिक्षा के तहत राज नगर कमल सिनेमा के पास कई दिनों झुग्गियों में जाकर महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक कर उन्हें पढ़नासिखया।
----- अणुव्रत समिति दिल्ली के साथ मिलकर नशा मुक्ति, कन्या भूर्ण, पर्यावरण सुरक्षा आदि विषयों पर कई कार्य किये और कर रहे हैं।
----- झुगियों में रह रही बच्चियों को सिलाई सिखा कर स्वरोजगार की ओर बढ़ने की प्रेरणा दे कुछ को सिखाकर स्वालम्बी भी बनाया।
---- अपनी कविताओं के माध्यम से कन्याभूर्ण, महिला सशक्तिकरण पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने की एक कोशिश।
…. उत्तराखंड फिल्म और नाट्य इंस्टिट्यूट में कार्यक्रम सचिव की गौरवपूर्ण भूमिका निभा और कई कार्यक्रमों की रुपरेखा से लेकर मंचनिर्देशन और मंच सञ्चालन तक सभी कार्यों में निष्ठा और सक्रियता से भागीदारी ।
…वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी की जयंती के अवसर पर एक स्मारिका वीरधरा निकाली जाती है उस स्मारिका में सह संपादक की भूमिकानिभाने का मौका मिला और उत्तराखंड के पलायन के कारण और समाधान पर एक लेख भी इसमें लिखा है |
..... मेरा काव्य संग्रह "जीवन पथ पर" मेरी साठ कविताओं का संग्रह है, जो जीवन के हर पहलू को छूती सी प्रतीत होती हैं, मेरे इस काव्य संग्रह की प्रशंसा माननीय उपराष्ट्रपति श्रीवैंकैया नायडू द्वारा भी की गई जिसका उन्होंने एक ट्वीट भी किया।
....उत्तराखंड सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्यापर एक कवि सम्मलेन और मुशायरे का आयोजन किया गया जिसमेक वियत्री के रूप में मुझे बुलाया गया और मेरे द्वारा काव्य पाठ को सराहा भी गया|
……..ट्रू मीडिया के तत्वधान में एक कवी सम्मलेन का आयोजन कियागया जिसमे विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया व् मेरी कविता पाठ को सराहा गया |
...... एक्टिव मीडिया हिंदी राष्ट्रीय साप्ताहिक अखबार में कविता, लघुकथा प्रकाशित की गई।
.....३०अगस्त, २०१९, दैनिक जागरण ने मोदी नगर उत्तरप्रदेश में एक कवि सम्मलेन करवाया जिसकी अध्यक्षता मान्यवर मुन्नवर राणाजी कर रहे थे वहां कविता पाठ के साथ साथ राणाजी के साथ मंच साँझा करने का मौका मिला।
........ ट्रू मीडिया का अप्रैल माह २०२० का अंक मेरे ही व्यक्तित्व और कृतित्व पर ही आधारित निकला गया जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से साहित्यकारों ने मेरे विषय मे अपने विचार रखे। मेरे लिये एक गौरव की बात है ये अंक।
.........लॉक्डाउन के दौरान स्टोरी मिरर पर रोज की मन की बात डायरी के रूप में लिख लॉक्डाउन प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की। भिन्न भिन्न विषयों पर लिख जैसे कहानी, कविताएँ, कोट्स लिटरेरी का ख़िताब जीता।
समय समय पर भिन्न भिन्न सामाजिक संस्थाओं में अपनी यथासम्भव भागीदारी निभाती रहती हूँ, इसी के तहत उत्तराखंड मे बच्चों की पढ़ाई में योगदान के लिए धाद संस्था के साथ भटोलि खाल प्राथमिक विध्यालय मे अपने पिताजी के नाम से एक कोना बनवाया जिसमें हर साल २५ कोर्स की किताबें, हर महीने प्रतियोगिता दर्पण जैसी पुस्तकें भी बच्चों को पढ़ने के लिये मिलेंगी।
लॉक्डाउन मे विभिन्न संस्थाओं के साथ पत्रकारों के साथ भिन्न भिन्न विषयों पर ऑनलाइन चर्चा, काव्य पाठ और कारोना महामारी पर जागरूकता सन्देश आदि कार्य कर अपनी भागीदारी निभाई। करोना संकट के समय लॉकडाउन के समय पर लिखी गईं बहुत सी पुस्तकों में मेरी कवितायेँ , कहानियां , लेख इत्यादि छपे, सराहये गये।
जय हिन्द
विजय लक्ष्मी भट्ट शर्मा Read less