प्रस्ताव
एक उद्देश्य के साथ दृढ़ इच्छा शक्ति और लगातार प्रयास करते रहें तो ये आपकी लेखनी में रचनात्मक उन्नति लाता है. स्टोरी मिरर आपको अनोखे ५२ सप्ताह लेखन प्रतियोगिता (द्वितीय संस्करण )में आमंत्रित करता है.
ये प्रतियोगिता आपकी लेखनी को नयी उचाईयों पर लेकर जाएगी.
2018 में अंग्रेजी के ५२ सप्ताह लेखन प्रतियोगिता के बृहद सफलता के बाद, हम ये अनोखी प्रतियोगिता ६ भाषा में हिंदी ,मराठी,गुजरती ,ओड़िया,बंगला ,अंग्रेजी .
अपने कलम की धार को तेज़ कीजिए और सबसे बड़े लेखन प्रतियोगिता के लिए तैयार हो जाइए.
नियम
१. प्रतियोगियों के लिए ज़रूरी है की वे लगातार ५२ कहानी या ५२ कविता ५२ हफ्ते तक सबमिट करते रहें,
उधाहरण....एक रचना, कहानी /कविता हर हफ्ते उसी श्रेणी में सबमिट होनी चाहिये .
२. उधाहरण के लिए ...यदि आपने अपनी रचना 2019 जनवरी के तीसरे सप्ताह में सबमिट की है, तब आपको अपनी रचना जनवरी 2020 के तीसरे सप्ताह तक सबमिट करनी होगी .
३. प्रतियोगी एक साथ दोनों श्रेणी (कहानी /कविता )में भाग ले सकते हैं, लेकिन आपको दोनों ही श्रेणियों में ५२ कविता /५२ कहानी सबमिट करनी होगी .
4. प्रतियोगी यदि ५२ सप्ताह तक लगातार कहानी /कविता नहीं सबमिट करते हैं तो वो परतियोगिता से बाहर हो जायेंगे .
5. इस प्रतियोगिता को ३ लघु लगातार लेखन प्रतियोगिता में विभाजित किया गया है .
-13 सप्ताह चलने वाली प्रतियोगिता
-29 सप्ताह चलने वाली प्रतियोगिता
-26 सप्ताह चलने वाली प्रतियोगिता
१ लेवल को पूरा करने के बाद ही आप उस लेवल से जुड़े सुविधा का लाभ उठा सकते है
6. विजेता का चुनाव उनकी रचना पर आए पाठक, उनकी प्रतिक्रिया और संपादक के द्वारा दिए गए अंक निर्धारित करेंगे. इसका निर्णय कुल ५२ सप्ताह के अंक पर आधारित होगा .
7. सारी रचना https://contest.storymirror.com के अंतर्गत ही सबमिट करनी होगी, अन्यथा वो रचना इस प्रतियोगिता में सम्मिलित नहीं होगी .
8. स्टोरी मिरर का निर्णय अंतिम होगा और ये सभी प्रतियोगियों के लिए मान्य होगा .
पुरस्कार
1. ५२ सप्ताह प्रतियोगिता पूरा करने के बाद, हर श्रेणी में टॉप १० रचना को स्टोरी मिरर द्वारा सर्टिफिकेट दिया जायेगा .
2. प्रत्येक भाषा के २ विजेताओं को (कविता/कहानी )स्टोरी मिरर प्रकाशन द्वारा अपनी पुस्तक प्रकाशित करवाने का अवसर प्राप्त होगा .
3. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को निम्नलिखित फ़ायदे भी होंगे
-लेखन के लिए नियमित सुझाव मिलता रहेगा
-श्रेष्ठ कविताओं और कहानियों पर वेबनिअर सत्र में चर्चा होगी .
4. तेरह सप्ताह पूर्ण होने पर डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जायेगा (यात्रा का 1/4 )
5. 26 सप्ताह पूर्ण होने पर (1/2 यात्रा पूरी होने पर ) बिना मूल्य के गोल्ड मेम्बरशिप + सर्टिफिकेट
6. 39 सप्ताह पूर्ण होने पर (3/4 यात्रा पूरी होने पर ) स्टोरी मिरर आपकी e-book प्रकाशित करेगा + सर्टिफिकेट
Eligibility
Contest Period – January 1, 2019 to April 15, 2020
Submission Period – January 1, 2019 to April 15, 2020
Registration upto – April 15, 2019
Results – June 2020
Languages: Hindi
Content type: Story, Poem
Contact person: sant@storymirror.com; admin@storymirror.com