नखरीली

नखरीली

1 min
1.1K


आज हम साझा करते है एक 18साल की लड़की की कहनी जो हमारी जिंदगी का अहम किरदार है। हमारी गोद ली हुई बेटी की बहन _18 साल की आयु हर समय फूल मेकअप पढ़ाई लिखाई में मन नहीं लगता बस आस पड़ोस की महिलाओं के बीच बात चीत करते हुये पायी जाती है। सबसे जो तकलीफ होती है जब हमारी बेटी लडुआ का अपमान करती है ।हमारी बेटी जो अपने मेहनत से अपने भाई बहनों को पाल रहीं है।बिना मुँह की है हमारी बेटी । जब हमारी बेटी हमको फोन करती है कि मॉ ठंड के दिनों में ठंडा चावल मिला हमको खाने को हमारा कलेजा मुँह को आ जाता है मन करता है पूछूँ कि अगर यह हाथ खींच लेगीं तो कहॉ जाओगी कोई जबाब नही है उसके पास बस हर समय नित नयी फारमाईश दीदी कहॉ से करे गी कोई सरोकार नहीं।बस पूरा होना चाहिये एक दिन तो हद हो गयी जब मेरा ही दिया गया कपड़ा पहन कर हम से पूछ रही थी कि हमें पता है आप लोगो के बीच कुछ चल रहा है एक मॉ बेटी के बीच क्या चल सकता है इतना मतलबी कैसे कोई हो सकता है। पर ऐसे भी लोग है दुनिया में ।


Rate this content
Log in