मजदूर
मजदूर
1 min
323
मेरा काम या मेरी नौकरी
मैं 12 वीं पूरी करने के बाद दो साल से पढ़ने के साथ मजदूरी कर रहा हूं।
मेरे घर की हालत निम्न स्तर की है तो मुझे अपना और परिवार का ख्याल रखना पड़ता है।
टीचर बनना मेरा सपना है और मेरा दिल कहता है कि मैं एक दिन जरूर बनूंगा।
