STORYMIRROR

Ritu Agrawal

Others Children

2  

Ritu Agrawal

Others Children

माँ बेटी का प्यार

माँ बेटी का प्यार

1 min
190

रोशनी का हाथ फैक्चर हो गया। बाई छुट्टी पर थी। पति ऑफिस टूर पर थे और साथ में सात साल की बेटी रिया। सब कुछ कैसे मैनेज होगा इसी परेशानी में थी।

तभी माँ का फोन आया कि तू चिंता मत कर मैं आ जाती हूँ सब ठीक हो जाएगा।

रोशनी सोच रही थी कि माँओं को कोई विशेष जादू आता है वे बच्चे की परेशानी तुरंत हल कर देती हैं।

तभी रिया आकर बोली,"मम्मा, क्या हुआ? बहुत खुश हो।"

रोशनी बोली," हाँ बेटा, शाम तक नानी आ जाएगी तो सब ठीक हो जाएगा।"

रिया बोली,"मम्मा, नानी भी तो बीमार रहती है, आप चिंता मत करो मैं सब कुछ कर लूँगी।"और रोशनी से लिपट गई।

रोशनी सोचने लगी, माँ को ही नहीं, बेटियों को भी प्यार का जादू आता है।



Rate this content
Log in