STORYMIRROR

Nandita Srivastava

Children Stories Inspirational

3  

Nandita Srivastava

Children Stories Inspirational

जादू की पुड़िया

जादू की पुड़िया

1 min
487

आज बाल दिवस सभी के मन के बालक को ढेर सारी शुभकामनायें, आज बालको का दिन तो बालको की कहनी सुनाते हैं,

एक राजा और एक रानी दोनो की सुंदर सी बेटी पर एक बात बात बताये राजकुमारी थी बड़ी हठी, तो जो ठान ले बस वही चाहिये सब परेशान अब कैसे यह ठीक हो तो एक विवेकशील जादूगर था उसको बुलाया गया।

पूरी बात बताई गई, जादूगर वे एक जादू की पुड़िया दी कहाँ अगर राजकुमारी बढ़िया तरीके से रहेगी तो उस पुड़िया से शाम के समय गुलाब निकलेगा सुंदर सा। और अगर राजकुमारी शैतानी करेगी तो कुछ नही फिर।

राजा रानी से बात की और कहाँ कि लाड के अनुशासन भी करे वह भी जरूरी है, तब ना राजकुमारी दिन भर रानी बिटिया बन कर गुलाब का इंतजार करती और धीरे बहुत बढ़िया बिटिया बन गयी।

अब राजा भी खुश और रानी भी खुश।


Rate this content
Log in