हिन्दी दिवस
हिन्दी दिवस

1 min

63
चौबे जी विद्यालय जाते समय एक भवन के सामने ठहर गए और दरबान से पूछा-"बड़ी सजावट है। यहां आज कोई आयोजन है क्या ?"
"हाँ, मास्टर साहब! आज हिन्दी दिवस है न। इसी उपलक्ष्य में एक गोष्ठी है।"
चौबे जी मुख्य द्वार को देखते हुए बड़बड़ाए -"बेड़ा गर्क कर रखा है आज की पीढ़ी ने ..." मुख्य द्वार पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था "Welcome" ।