STORYMIRROR

Manju Saraf

Others

3  

Manju Saraf

Others

2019

2019

1 min
485

2019 को अपने शब्दों में परिभाषित करूँ तो मेरे सपनों की उड़ान को एक नई मंज़िल मिल गई ।जहाँ सारा जीवन घर गृहस्थी के काम काज और बच्चों की परवरिश में निकल गया, वहाँ 2019 अपने शौक और रुचियों को पूरा करने का बेहतरीन समय लेकर सामने आया मेरे ।

पढ़ने लिखने के शौक ने अपने पूरे शबाब के साथ मेरे अंदर अंगड़ाई ली और निखर कर आया मेरा सच्चा स्वरूप ,जिसे मैं बरसों से तलाश रही थी । आभासी दुनिया से रूबरू होना और आभासी दुनिया मे नए मित्रों से दोस्ती ।नए नए साहित्यिक ग्रुप से जुड़ना मेरी उपलब्धि रही । बहुत से साहित्यिक सम्मान प्राप्त करना और मेरी क़िताबों का छपना मानो मेरे लिए एक स्वप्न से सुन्दर हो गया सन 2019 ,स्टोरी मिरर को भी धन्यवाद देना चाहूंगी जिसकी वजह से नए नए विषय पर लिखने में अभिरुचि बढ़ी ।

कुछ रिश्ते टूटे ,कुछ नए जुड़े ।जो टूटे उनका गम नहीं जो नए जुड़े उनका हृदय से अभिनंदन ।

2019 जा रहा है उम्मीद करती हूँ आने वाला साल और भी अच्छा रहेगा मेरे लिए ,नए सपनों की नई उड़ान लिए आप सबकी आभासी दुनिया की साथी ,अगले साल भी मिलूंगी अपनी नई सोच और रचनाओं के साथ ।



Rate this content
Log in