अगर एक लाइन में कहा जाए तो दोनों स्वभाव से बेधड़क, बेझिझक, बिंदास जिंदगी जीने वाले लोग थे।
अब कुछ नही अब तो बस नीबू पानी विदाउट शुगर साल्ट"साकेत उदास हंसी हंसते बोला।
भरोसा करना जोखिमभरा साबित हो सकता है, इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए।
कभी - कभी कुछ शब्द भी प्यार का एक रुप लेकर ख्यालों में उतर जाते हैं।
सूरी ने कहा, "यह सही है," जब मैं सो गया तो मैंने अपनी राय दी।"
और उनकी शादी से ये प्रतिबंध भी हट गया। अब तो सभी फोन पर बाते करते है मिलते जुलते है।