STORYMIRROR

Abha Chauhan

Others

4  

Abha Chauhan

Others

युवा शक्ति

युवा शक्ति

1 min
261

आज की युवा शक्ति पर पड़ गया है बड़ा बोझ,

रिश्ते नाते से हो गए दूर, इनका नहीं है कोई दोष।


जीवन में दिखावे की इनमें मची है धमाल,

विचारों की इनके अंदर मची हुई है बवाल।


बंधनों से रहना चाहते हैं यह मुक्त,

पर टेक्नोलॉजी से है ये पूर्णतः युक्त।


बाहर से दिखते हैं थोड़े यह सख्त,

संस्कारों को अपनाने में लगेगा इन्हें थोड़ा वक्त।


पश्चिमी संस्कृति करती है इन्हें अपनी और आकर्षित,

पर देश को भी कर रहे हैं ये धीमे- धीमे विकसित।


हमसे कुछ अलग सा होता है इन का पहनावा,

पर प्रेम में इनके नहीं है कोई भी दिखावा।


थोड़ा समय दो इनको अपनी संस्कृति को समझ जाएंगे ये,

भारत की मिट्टी में जन्म लेकर भारतवासी बन दिखाएंगे ये।


 


Rate this content
Log in