STORYMIRROR

Kawaljeet Gill

Others

1.7  

Kawaljeet Gill

Others

यह कैसा तूफान

यह कैसा तूफान

1 min
841


ये कैसा तूफान है जो थमता ही नहीं

ये कैसी बारिश है जो रुकती ही नहीं

जाने कितने शहर जाने कितने गाँव है डूबे हुए

जाने कितने हो गए बेघर जाने कितने खो गए

जाने कितनों ने अपनो को खोया

यह कैसा तूफान है जो थमता ही नही

उम्मीद है उनको मद्त की हर और है नजरें उनकी ढूंढ रही

की कोई ना कोई मसीहा आएगा थाम लेगा हाथ उनका

उनको किसी सुरक्षित जगह ले जाएगा

आंखे है नम उनकी पर कोई नही देख पाता

बारिश है कि थमती नही आंसू किसी को नजर ना आये

भूखे प्यासे एक एक दाने को तरस रहे

ये कैसा तूफान है कि थमता ही नही

है सब की दुआएं उनके साथ जो है फंसे हुए इन तूफानों में

ये तूफान जल्दी ही थम जाएगा

हार ना मानना तुम हार ना मानना तुम

जल्दी ही ये मुशीबत के पल खत्म हो जाएंगे

बस तुम हिम्मत ना हारना बस तुम हिम्मत ना हारना


Rate this content
Log in