यह आसमां भी कम है
यह आसमां भी कम है
1 min
203
आसमां को गुमान है
बहुत ऊंचा हूं मैं
परिंदे को यकीं है
मेरी उड़ान में दम है
हौसलों के पंख है मेरे
विश्वास की उड़ान है
पहुंचूंगी अपनी मंजिल
मेरी उड़ान में वो दम है
छू लूंगी इस आसमां को
गुमान इसका तोड़ूंगी
मेरी उड़ान में वो दम है
कि यह आसमां भी कम है।
