STORYMIRROR

Gunjan Johari

Children Stories Inspirational

3  

Gunjan Johari

Children Stories Inspirational

यह आसमां भी कम है

यह आसमां भी कम है

1 min
203

आसमां को गुमान है 

बहुत ऊंचा हूं मैं

परिंदे को यकीं है 

मेरी उड़ान में दम है 

हौसलों के पंख है मेरे

विश्वास की उड़ान है 

पहुंचूंगी अपनी मंजिल

मेरी उड़ान में वो दम है

छू लूंगी इस आसमां को

गुमान इसका तोड़ूंगी 

मेरी उड़ान में वो दम है 

कि यह आसमां भी कम है।



Rate this content
Log in