STORYMIRROR

Kunal Meghwanshi

Others

4  

Kunal Meghwanshi

Others

ये बेबुनियाद उम्मीदें तुम्हारी

ये बेबुनियाद उम्मीदें तुम्हारी

1 min
249

मैं कोई कहानी या कहानी का किरदार नहीं हूँ

मैं कोई शायर या गीतकार नहीं हूँ

मैं एक कागज की कश्ती हूँ बस कोई पतवार नहीं हूँ

मैं दिन व्यस्त हूँ किसी का

बच्चों का इतवार नहीं हूँ

तुम जिसे तलाश रहे हो शायद मैं वो प्यार नहीं हूँ

मैं रिश्ता हूँ वफा का तुम्हारे

कभी न टूटना वाला एतबार नहीं हूँ


वो मंजिल तक साथ देने वाला मुसाफिर नहीं हूँ मैं

जितना तुम समझते हो मैं उतना भी वफादार नहीं हूँ

कुछ खामियाँ कुछ बुरी आदतें मुझमें भी है

आखिर इंसान हूँ मैं परवरदिगार नहीं हूँ

मैं छाता हूँ तेरी आँखों से होती बारिशों का

मैं साथी हूँ तेरे दर्दों का महज़ तेरी खुशियों का हिस्सेदार नहीं हूँ

हर तरह से तो जानते हो तुम मुझे

फिर भी और जानना चाहते हो

अरे कोरा कागज हूँ मैं अखबार नहीं हूँ

जो जैसा है उसके लिए वैसा ही हूँ मैं

बस अनुभव हूँ जरा-सा जिन्दगी का गीता का सार नहीं हूँ  



Rate this content
Log in