STORYMIRROR

Kunal Meghwanshi

Others

3  

Kunal Meghwanshi

Others

एक कटु सत्य

एक कटु सत्य

1 min
292

जिस हाथ में मोमबत्तियाँ पकड़ी थी

अपनी बच्चियों के लिए

उसी हाथ से कल तिरंगा उठाओगे ना

मेरा भारत महान मेरा भारत महान 

के नारे कल तुम लगाओगे ना


बेबस और लाचार भारत

माता की याद 

तुम कल सबको दिलाओगे ना

और जिन हवाओं में चीख फैली है

हमारे देश की बेटीयों की

कल उसी हवा में तिरंगा लहराओगे ना


दुनिया का सबसे बड़ा लिखित

संविधान है हमारा

पर हमारी बेटीयों के काम नहीं आया

ये कल सबको बताओगे ना

जिस हाथ में मोमबत्तियाँ पकड़ी थी

अपनी बच्चियों के लिए

उसी हाथ से कल तिरंगा उठाओगे ना


बहुत से लोग इकट्ठा होंगे कल 

सबको बैठा कर एक साथ वही

आज़ादी के क़िस्से सुनाओगे ना

आज सिर झुका कर जीने वाले लोगों

कल हमारे वीर बहादुरों की कहानी

सुन छाती फुलाओगे ना

अपने अंदर कुछ देर के किये ही सही

देश भक्ति की भावना जगा कर

कुछ देर बाद सब भूल जाओगे ना

मेरा भारत महान मेरा भारत महान 

के नारे कल तुम लगाओगे ना


बेबस और लाचार भारत माता की याद 

तुम कल सबको दिलाओगे ना

मेरा भारत महान मेरा भारत महान 

के नारे कल तुम लगाओगे ना


Rate this content
Log in