STORYMIRROR

Shailaja Bhattad

Others

3  

Shailaja Bhattad

Others

वसंत उत्सव

वसंत उत्सव

1 min
354

पतझड़ का हुआ अंत

आया अब वसंत।

छेड़ी प्रकृति ने सुरो की तान

गूंज उठा भवरों का गान।

झूम उठा जंगल सब संग

डूब गए हैं सब अपनों के रंगों में रंग ।

तन मन में उठी नई उमंग

आई जीवन में तरंग।

सबको सबका साथ है

वसंत में यही तो कुछ खास है।


Rate this content
Log in