STORYMIRROR

Kiran Bala

Others

4  

Kiran Bala

Others

"वसंत ऋतु "

"वसंत ऋतु "

1 min
371

सूखी डाल पर नव कोंपल फूटी

निकली पत्तियाँ महीन छोटी-छोटी

मस्ती में कलियाँ भी इठलाई

देखो, वसन्त ऋतु है आई।


रंग -रंगीली फूलों की क्यारी

सुगंधित पवन बहे मतवाली

फूलों ने ली लो अंगड़ाई

देखो, वसंत ऋतु है आई।


सूरजमुखी, सरसों हमजोली

धानी धरा ने पीली चूनर ओढी़

गेहूँ -जौ की बालियाँ हैं शरमाई

देखो, वसंत ऋतु है आई।


आमों पर कोमल बौर हैं छाई

कोयल ने मीठी तान सुनाई

लौ रिम-झिम फुहार भी आई

देखो,वसन्त ऋतु है आई।


सजी-धजी धरा नवेली

रंगोत्सव की आई होली

त्योहारों की धूम है छाई

देखो, वसंत ऋतु है आई।



Rate this content
Log in