वो सुबह कब आयेगी
वो सुबह कब आयेगी
1 min
303
वह सुबह कब आएगी जब
होंगे सारे लोग अपने
पूरे होंगे सबके सपने..
दूर हो जब अज्ञानता
प्रेम राग लगेंगे बजने..
वह सुबह कब आएगी जो
संघर्षों का सुभोर होगी
खुशियों का वो मोर होगी
सौहार्द का सावन सजेगा
ईश् आराधना जोर होगी..
वह सुबह कब आएगी कह
छाई होगी धरा हरियाली
और गगन में होगी लाली
श्रम संस्कार की साधना
होगी उन्नति ही मतवाली।
