नानी माँ
नानी माँ
1 min
255
सबसे अच्छी सबसे न्यारी
नानी माँ प्यारी सी हमारी..
हिमबरफ जैसे है जिनके बाल
सिकुड़ी-सिमटी लगती खाल..
आँखों पर चश्मा, तन-धोती
प्रेम तत्व के बीज़ वो बोती..
बहुत लाड करती माँ नानी
प्यारी कहती सभी कहानी..
नानी माँ नेह से नज़र उतारें
माँ से ज्यादा वो हमें सँवारे..
सबसे अनोखा सबसे प्यारा
वो नानी माँ संग गाँव हमारा..
नानी-नैनों में मैं दुखियारी
नानी माँ की नेहत्व-आभारी।
