STORYMIRROR

parag mehta

Others

2  

parag mehta

Others

वो हँसी

वो हँसी

1 min
400

वो हँसी बहुत कुछ कह गयी

राज़ को फिर राज़ ही रख गयी


कुछ जादू सा था उन आँखों में

ख़ामोश जुबां भी फिर बोल गयी


ज़रा सा संभल कर चलना था

वो बिन चले ही संभाल गयी


पर मैंने तो ये ही है जाना

कि ज़िन्दगी में किसी का आना


मक़सद एक ही रखता है

जो सिखाना हो, वो सीखा कर ही रहता है


पर किसी उधेड़बुन में ही सही

वो बात जुबां पे आ ही गयी


लेकिन वो हँसी फिर लौट ही आयी

राज़ को फिर राज़ ही रख पायी !!



Rate this content
Log in